नमस्कार दोस्तों आज मै आपके लिए लेके आया हूँ सीसीसी का Important Multiple Choice Question जो
एग्जाम के लिए बहुत ही उपयोगी है |
यहाँ पर जितने भी प्रश्न आपको दिए गए है | सभी प्रश्न पिछले महीने में किसी न किसी के एग्जाम में कई बार पूछे गए
1. Bitcoin के फाउंडर है ?
(a) Satoshi Nakamoto
(b) Jock Maa
(c) Mark Juckerberg
(d) इनमे से कोई नहीं
Right Answer:(a) Satoshi Nakamoto
2. इम्प्रेस फाइल का Extension होता है?(a) .odt
(b) .ops
(c) .odc
(d) .odp
Right Answer:(d) .odp
3. दो उपभोक्ताओं का आपस में व्यापर होता है?(a) C2C
(b) C2B
(c) B2B
(d) इनमे से कोई नहीं
Right Answer:(a) C2C
4. IPV4 कितने बिट का होता है?(a) 32
(b) 64
(c) 128
(d) 8
Right Answer:(a) 32
5. चीन में प्रयोग होने वाले वेब ब्राउज़र का नाम है?(a) Google
(b) Chrome
(c) Mozila
(d) Baidu
Right Answer:(d) Baidu
6. भारत में सबसे पहले क्रेडिट कार्ड किस बैंक ने शुरू किया?(a) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b) केनरा बैंक
(c) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
(d) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
Right Answer:(a) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
7. याहू, गूगल,एम् एस एन है(a) कंप्यूटर ब्रांड
(b) इंटरनेट साईट
(c) दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं
Right Answer:(b) इंटरनेट साईट
8. कप्यूटर में शब्द की लम्बाई मापी जाती हैं?(a) बिट से
(b) मिलीमीटर
(c) किलोमीटर
(d) इनमे से कोई नहीं
Right Answer:(a) बिट से
9. इंटरनेट पर www का क्या अर्थ है?(a) Wide web world
(b) World Wide Web
(c) win world web
(d) इनमें से कई नहीं
Right Answer:(b) World Wide Web
10. लिब्रे ऑफिस में हेल्प की शॉर्टकट की है?(a) Shift F1
(b) Ctrl F1
(c) F1
(d) इनमे से कोई नहीं
Right Answer:(c) F1
11. ईमेल पर बिना सब्जेक्ट का ईमेल भेज सकते है?(a) True
(b) False
Right Answer:(a) True
12. लाइनक्स एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है?(a) True
(b) False
Right Answer:(a) True
13. प्लाटर कितने प्रकार के होते है?(b) 4
(c) 2
(d) 5
Right Answer:(c) 2
14. विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटर वाला देश है?(a) भारत
(b) रूस
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) जापान
Right Answer:(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
15. TB का पूरा Terabyte नाम है?(a) True
(b) False
Right Answer:(a) True
16. OTP कितने समय के लिए मान्य होता है?(a) 10 मिनट के लिए
(b) 1 महीना के लिए
(c) 1 साल के लिए
(d) 1 दिन के लिए
Right Answer:(a) 10 मिनट के लिए
17. ATM कार्ड पर ATM कार्ड नंबर कितने डिजिट का होता है?(a) 12
(b) 14
(c) 15
(d) 16
Right Answer:(d) 16
18. प्रथम ईमेल किसके द्वारा भेजा गया था?(a) Ray Tomlinson (1971)
(b) Robert Huk
(c) Teem Bernes Lee
(d) इनमे से कोई नहीं
Right Answer:(a) Ray Tomlinson (1971)
19. इम्प्रेश में कस्टम पेज स्टाइल नहीं बना सकते है?(a) True
(b) False
Right Answer:(b) False
20. इम्प्रेश में ज़ूम का न्यूनतम साइज होता है?(a) 10%
(b) 5%
(c) 15%
(d) 2%
Right Answer:(b) 5%
21. लिब्रे ऑफिस काल्क में कितने प्रकार के सेल रेफरेंस होते है?(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Right Answer:(b) 2
22. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड एक समान होते है?(a) True
(b) False
Right Answer:(b) False
23. वह डिवाइस जो विभिन्न प्रकार नेटवर्क को जोड़ता है?(a) ब्रिज
(b) बैकबोन
(c) गेटवे
(d) इनमे से कोई नहीं
Right Answer:(c) गेटवे
24. HTTPS TCP उपयोग करता है और DNS UDP का?(a) True
(b) False
Right Answer:(a) True
25. LAN, MAN,WAN नेटवर्क के प्रकार है?(a) True
(b) False
Right Answer:(a) True
26 . इंटरनेट एक्सप्लोरर एक ब्राउज़र हैं ?(a) True
(b) False
Right Answer:(a) True
27. LAN का पूरा नाम है ?(a) limited area network
(b) local area network
(c) limited and noice
(d) इनमे से कोई नहीं
Right Answer:(b) local area network
28. टीम बर्नर ली www के पिता है ?(a) False
(b) True
Right Answer:(b) True
29. Libre office में पेज को ब्रेक किया जा सकता है(a) True
(b) False
Right Answer:(a) True
30. IFSC और MMID दोनों एक समान है ?(a) False
(b) True
Right Answer:(a) False
31. कंप्यूटर में कौन सी भाषा नहीं होती है ?(a) LLL
(b) HLL
(c) MLL
(d) Primary Language
Right Answer:(d) Primary Language
32. कंप्यूटर चालू होने पर कौन सी फाइल ट्रांसफर होती है ?(a) System File
(b) video file
(c) Text file
(d) None
Right Answer:(a) System File
33. IFSC कोड कितने अंक का होता है?(a) 10
(b) 12
(c) 13
(d) 11
Right Answer:(d) 11
34. HTML का प्रयोग वेबसाइट बनाने के लिए करते है ?(a) True
(b) False
Right Answer:(a) True
35. दो लोग का ईमेल एक जैसा हो सकता है ?(a) True
(b) False
Right Answer:(b) False
36. WhatsApp Group में अधिकतम कितने मेंबर हो सकते है ?(a) 512
(b) 1024
(c) 200
(d) 100
Right Answer:(b) 1024
37. Printing के समय पेज की सेटिंग कर सकते है ?(a) True
(b) False
Right Answer:(b) False
38. एक साथ कई लोगो को ईमेल भेज सकते है ?(a) True
(b) False
Right Answer:(a) True
39. TATA Company MRF द्वारा टायर खरीदती है तो यह किस प्रकार का बिसनेस है ?(a) C2C
(b) B2B
(c) B2C
(d) None
Right Answer:(b) B2B
40. पॉइंटिंग इनपुट डिवाइस है ?(a) keyboard
(b) Scanner
(c) Mouse
(d) None
Right Answer:(c) Mouse
41. Impress से अधिकतम ज़ूम करते है ?(a) 3000 %
(b) 5000 %
(c) 2000 %
(d) 4000 %
Right Answer:(a) 3000 %
42. CPU का भाग है ?(a) Mouse
(b) Scanner
(c) ALU
(d) None
Right Answer:(c) ALU
43. AI के जनक मने जाते है ?(a) जॉनमैकार्थी
(b) एम. एस. किल्बी
(c) रोबर्ट हुक
(d) इनमे से कोई नहीं
Right Answer:(a) जॉनमैकार्थी
44. भारत में AI के जनक मने जाते है ?(a) जॉन मैका
(b) राज रेड्डी
(c) चार्ल्स बैबेज
(d) इनमे से कोई नहीं
Right Answer:(b) राज रेड्डी
45. याहू में अधिकतम कितना MB का फाइल अटैच कर सकते है ?(a) 20 MB
(b) 15 MB
(c) 25 MB
(d) 30 MB
Right Answer:(c) 25 MB
46. Left Align की शॉर्टकट की ?(a) Ctrl +R
(b) Ctrl + L
(c) Alt + L
(d) Shift + L
Right Answer:(b) Ctrl + L
47. सेल को एडिट शॉर्टकट की होती है ?(a) F3
(b) F4
(c) F1
(d) F2
Right Answer:(d) F2
48. माइक्रोसॉफ्ट में क्लाउड है ?(a) Microsoft cloud
(b) Microsoft service
(c) Microsoft Azure
(d) None
Right Answer:(c) Microsoft Azure
49. MYSQL सम्बन्धित है ?(a) डेटाबेस सर्वर
(b) डायरेक्टरी सर्वर से
(c) प्रिंटर सर्वर
(d) इनमे से कोई नहीं
Right Answer:(a) डेटाबेस सर्वर
50. माउस में दो बटन पाई जाती है ?(a) True
(b) False
Right Answer:(b) False
51. कंप्यूटर में AC / को DC में परिवर्तित करता है?(a) यूपीएस
(b) एमपीएस
(c) एसएमपीएस
(d) RAM
Right Answer:(c) एसएमपीएस
52. लिब्रे ऑफिस में रो होती है ?(a ) 1632
(b ) 16384
(c ) 1048376
(d ) 1632
Right Answer:(c ) 1048376
53. केबोर्ड अविष्कार किसने किया था ?(a) क्रिस्टोफर
(b) graham bel
(c) मॉर्टिन
Right Answer:(a) क्रिस्टोफर
54. इंडिया में किसे पासपोर्ट सेवा दी ?(a ) 43
(b) 453
(c) 200
(d)424
Right Answer:(d)424
55. PNR स्टेटस देखने क लिए प्रयोग किया जाता है ?(a) PNR Number
(b) Ticket Number
(c) Train Number
(d) Coach Number
Right Answer:(a) PNR Number
56. ईमेल क पिता है |(a) Vint Conf
(b) Tim Berrers lee
(c) Roy Tom Linson
(d) मैक Andreen
Right Answer:(c) Roy Tom Linson
57. ईमेल का भाग नहीं है /(a) Protocol
(b) Username
(c) Domain Name
(d) @
Right Answer:(a) Protocol
58. OSI रेफरेंस मॉडल में कुल कितनी लेयर होती है ?(a) 4
(b) 5
(c) 8
(d) 7
Right Answer:(d) 7
59. IMPS को कितने के लिए प्रयोग कर सकते है?(a) 24 * 7 Day
(b) 10 am To 5 pm
(c) 6 AM To 8 PM
(d) None
Right Answer:(a) 24 * 7 Day
60. BHIM का पूरा नाम है |(a) Bharat interface for Mobile
(b) Bhart interface for Money
(c) bank Interface for Money
(d) None
Right Answer:(b) Bhart interface for Money
61. ISP का पूरा नाम है |(a) Internet Service Providor
(b) Internet Service Ram
(c) Internal Service
(d) None
Right Answer:(a) Internet Service Providor
62. स्टोरेज की सबसे बड़ी इकाई है(a) KB
(b) MB
(c) GB
(d) TB
Right Answer:(d) TB
63. Calc में अधिकतम सीटों की संख्या होती है|(a) 10000
(b) 1000
(c) 500
(d) 255
Right Answer:(a) 10000
64. Calc में प्रिंट प्रीव्यू की शॉर्टकट की है ?(a) Ctrl + P
(b) Shift + P
(c) Ctrl + Shift +O
(d) Alt + P
Right Answer:(c) Ctrl + Shift +O
65. Calc में कॉलम सेल की डीफॉल्ट हाइट होती है ?(a) ०. 18 इंच
(b) 0. 55 इंच
(c) 2 इंच
(d) 1. 5 इंच
Right Answer:(a) ०. 18 इंच
66. राइटर में डिफ़ॉल्ट पेज ओरिएंटेशन होता है ?(a) Vertical
(b) Portrait
(c) Horizontal
(d) None
Right Answer:(b) Portrait
67. विंडो एक ऑपरेटिंग सिस्टम है ?(a) True
(b) False
Right Answer: (a) True
68. Face book एक ई - कॉमर्स साइट है ?(a) True
(b) False
Right Answer:(b) False
69. Google Painter का डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन होता है ?(a) JPEG
(b) PNG
(c) BMP
(d) Web P
Right Answer:(d) Web P
70. भीम एप में एक दिन में कितना अमाउंट ट्रांसफर कर सकता है ?(a) 40000
(b) 10000
(c) 15000
(d) 2000
Right Answer:(a) 40000
71. My Space है ?(a) Search Engine
(b) Web Browser
(c) Social Networking
(d) None
Right Answer:(c) Social Networking
72. फाइनेंसिय फंक्शन नहीं है ?(a) FV ( )
(b) Sum ( )
(c) NPV ( )
(d) Pont ( )
Right Answer:(b) Sum ( )
73. Mouse प्राथमिक बटन होती है ?(a) Left
(b) Right
(c) Center
(d) None
Right Answer:(a) Left
74. Mouse एक प्राथमिक इनपुट डिवाइस है ?(a) True
(b) False
Right Answer:(a) True
75. Bio Metric एक प्राथमिक इनपुट डिवाइस है ?(a) True
(b) False
Right Answer:(b) False
76. Writer में Ctrl +Home से होता है?(a) पेज के सबसे ऊपर
(b) पेज के सबसे निचे
(c) पैराग्राफ के शुरू में
(d) इनमे से कोई नहीं
Right Answer:(a) पेज के सबसे ऊपर
77. किसी वेबसाइट का पहला पेज कहलाता है?(a) Web Page
(b) Home Page
(c) End Page
(d) None
Right Answer:(b) Home Page
78. Tack Bar को कहा नहीं सेट कर सकते है?(a) Right
(b) Center
(c) Left
(d) Bottom
Right Answer:(b) Center
79. अमेरिका में एक्सप्रेस डेबिट कार्ड में CVV पिन कितने अंक का होता है?(a) 3
(b) 2
(c) 5
(d) 4
Right Answer:(d) 4
80. डिजिलॉकर एक Paid Program है ?(a) True
(b) False
Rght Answer:(b) False
81. NEFT ऑनलाइन सिस्टम नहीं है?(a) True
(b) False
Rght Answer:(b) False
82. आइरिस स्कैनिग बैंकिग के लिए बायोमेट्रिक पहचान का स्त्रो है?(a) True
(b) False
Right Answer:(a) True
83. किसके द्वारा इंटरने शनल मनी ट्रंसफर केर सकते है?(a) IFSC
(b) RTGS
(c) NEFT
(d) Swift
Right Answer:(d) Swift
84. Calc में कितने प्रकार के सेल रेफरेंस होते है?(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Right Answer:(c) 3
85. LinkedIn के फाउंडर है?(a) Reid Hoffman
(b) Ti Barnas Lee
(c) Paver Daniels
(d) None
Right Answer:(a) Reid Hoffman
86. कमेंट जोड़ने के लिए मेनू में जाते है?(a) File
(b) Edit
(c) Insert
(d) For mate
Right Answer:(c) Insert
87. USB के द्वारा नहीं जोड़े जा सकते है?(a) Mouse
(b) Hard Disk Drive
(c) Printer
(d) Monitor
Right Answer:(d) Monitor
88. जब सर्वर डाउन होता हैतो अस्थाई रूप से ईमेल जाता है?(a) Outbox
(b) Inbox
(c) Droft
(d) mail box
Right Answer:(a) Outbox
89. FTP का पूरा नाम File Transfer Protocol होता है?(a) True
(b) False
Right Answer:(a) True
90. HTTP में TT का पूरा नाम होता है?(a) Transfer Text
(b) Transaction Text
(c) Text Transfer
(d)None
Right Answer:(c) Text Transfer
91. लिब्रे ऑफीस में पेज को ब्रेक किया जा सकता है?(a) True
(b) False
Right Answer:(a) True
92. OLX है?(a) E- Governess
(b) E- Mol
(c) E-Commerce
(d) None
Right Answer:(c) E-Commerce
93. Impress में स्लाइड सॉर्टर किस में होता है?(a) View
(b) Insert
(c) Slide show
(d) None
Right Answer:(a) View
94. किस नेटवर्क के द्वारा देश- विदेश व शहरो में कनेक्ट किया जाता है?(a) LAN
(b) MAN
(c) WAN
(d) PAN
Right Answer:(c) WAN
95. IMPS का पूरा नाम ?(a) Immediate Payment Service
(b) Immediate Font Transfer Service
(c) Internet Payment Service
(d) None
Right Answer:(a) Immediate Payment Service
96. AEPS का पूरा नाम?(a) Aadhar Electronic Payment Service
(b) Aadhar Enabled Payment Service
(c) Advance Enable Payment Service
(d)None
Right Answer:(c) Advance Enable Payment Service
97. Wi fi का पूरा नाम?(a) Wireless fidelity
(b) Wireless facility
(c) Wireless Fil
(d) None
Right Answer:(a) Wireless fidelity
98. LAN में A का मतलब Application होता है(a)True
(b) False
Right Answer:(b) False
99. राउटर के द्वारा इंटरनेट नहीं चला सकते है (a) True
(b) False
Right Answer:(b) False
100. फिशिंग अटैक में क्या होता है?(a) ईमेल के माध्यम से धोकड़धी
(b) हार्डवेयर चोरी
(c) कंप्यूटर स्लो हो जाना
(d) पावर फेलियर
Right Answer: ईमेल के माध्यम से धोकड़धी
प्यारे विद्यार्थियों आपको पता होगा सीसीसी में प्रश्न उत्तर टेक्नोलॉजी से सम्बब्धित कही से भी पूछता है जिसकी कोई सिमा नहीं है इसलिए
मैंने आपलोगो के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण टॉपिक को कवर किया है जो निचे दिए गए है आप उसपर क्लिक करके अच्छे से पढ़े
इसे पढ़े: Robotics
इसे पढ़े: Blockchain
Comments
Post a Comment