Skip to main content

लिब्रे ऑफिस सम्पूर्ण जानकरी हिंदी में-Libreoffice Complete Details In Hindi

लिब्रे ऑफिस के बारे में जानना क्यों जरूरी है लाइब्रेरी ऑफिस को सरकार ने ट्रिपल सी कोर्स सिलेबस में क्यों शामिल किया है, लाइब्रेरी ऑफिस में माइक्रोसॉफ्ट से क्या अलग है, इन सभी के बारे में हम अच्छे से जानेंगे इस पोस्ट में आपको बता दें कि अगर आप ट्रिपल सी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जो एक सरकारी कोर्स होता है तो आपको लिब्रे ऑफिस का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है |

Libreoffice

लिब्रे ऑफिस क्या है 

यह बिल्कुल माइक्रोसॉफ्ट की तरह एक ऑफिस सुइट है | लेकिन यह बिल्कुल ही फ्री है जो ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत आता है | इसकी ऑफिशल www.libreoffice.org है | यहां से आप लाइब्रेरी ऑफिस को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पीसी में इंस्टॉल कर सकते हैं लिब्रे ऑफिस सभी प्रकार के ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है | जैसे माइक्रोसॉफ्ट लाइनेक्स, एप्पल मैक इत्यादि | इसमें माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह राइटर, एक्सेल की तरह काल्क, पावर पॉइंट की तरह इंप्रेस, एक्सेस की तरह डेटाबेस और ड्राइंग बनाने के लिए ड्रॉ के साथ लिब्रे ऑफिस में मैथ प्रोग्राम भी शामिल होते हैं | जो इसे सबसे अलग बनाते हैं  |

लिब्रे ऑफिस का इतिहास 

इसे द डॉक्यूमेंट फाउंडेशन द्वारा पहली बार 25 जनवरी 2011 को लांच किया गया जिसकी प्रोग्रामिंग सी प्लस प्लस जावा और पाइथन प्रोग्रामिंग भाषा में की गई |

लिब्रे ऑफिस के कॉम्पोनेंट

  1. Libreoffice writer
  2. Libreoffice Calc
  3. Libreoffice impress
  4. Libreoffice base
  5. Libreoffice draw
  6. Libreoffice math

लिब्रे ऑफिस राइटर क्या है

यह माइक्रोसॉफ्ट की तरह होता है इसमें एमएस वर्ड को राईटर के नाम से जाना जाता है यह एक वर्ड प्रोसेसिंग शब्द संसाधक है | जिसके अंतर्गत आप किसी भी डॉक्यूमेंट को एडिट फॉर्मेटिंग प्रिंटिंग इत्यादि कर सकते हैं | इसमें आपको वह सभी ऑप्शन मौजूद मिले मिल जाएंगे जो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में होते हैं |
Writer का फाइल एक्सटेंशन .odt होता है आपको एमएस वर्ड में जो आप्शन रिबन बार पर दिखते हैं वह सभी राइटर में मेनू के अंदर दिखेंगे साथ ही आपको टूलबार भी दिखाई देगा |

नोट :
इससे ट्रिपल सी के परीक्षा में सबसे अधिक प्रश्न आते हैं जो किस तरह कि से पूछे जाते हैं सब कुछ हमने नीचे वीडियो में बता दिया है आप एक बार वीडियो को अच्छी तरह देख ले ताकि आपको यह पता चल जाए कि लिब्रे ऑफिस राइटर से प्रश्न कैसे पूछे जाते है |

लिब्र ऑफिस काल्क क्या है?

यह एक स्प्रीड़शीट सॉफ्टवेर प्रोग्राम है जो बिल्कुल माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल कि तरह दीखता है इसके अंतर्गत आप गणना, ग्राफ चार्ट इत्यादि कर सकते है | यह एक मुफ्त और ओपन सोर्स आफ़िस सुईट का भाग है
यह दिखने में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल से अलग होता है इसमें सभी आप्शन मेनू बार और टूल बार में पाए जाते है | काल्क में डिफाल्ट रूप से एक शीट पाई जाती है | उसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से इन्सर्ट करा सकते है | काल्क का Extension Name .ods होता है

काल्क कि विशेषताए:

  • विभिन्न प्रकार के फार्मूला और फंक्शन 
  • पियो टेबल
  • चार्ट 
  • आयात और निर्यात 
  • डेटाबेस कनेक्टिविटी 

अत्यधिक जानकरी के लिए निचे दी गयी विडियो को  जरुर देखे 

लिब्र ऑफिस इम्प्रेस क्या है?

लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस, लिब्रे ऑफिस सुईट का एक हिस्सा है | जैसे माइक्रोसॉफ्ट में पॉवरपॉइंट होता है ठीक उसी तरह लिब्रे ऑफिस में इम्प्रेस होता जिसका प्रयोग प्रजेंटेसन बनाने में किया जाता है | इम्प्रेस का Extension Name .odp होता है
यह भी बिल्कुल निशुल्क और ओपन सोर्स सॉफ्टवेर है जिसको कोई भी यूजर आसानी से प्रयोग कर सकता है | इसमें भी आप स्लाइड बना सकते है |  
लिब्रे ऑफिस के बारे में आपके एक्साम के अनुसार हमने निचे विडियो मे बता दिया आपलोग एक विडियो को जरुर देखे 


👉👉👉👉सीसीसी परीक्षा के लिए इंटरनेट कि कम्पलीट जानकारी 

👉👉👉👉 सीसीसी परीक्षा के लिए बार-बार पूछे जाने वाले 100 प्रश्न उत्तर 


Comments

Popular posts from this blog

What is Internet in Hindi?-इंटरनेट क्या है?

इंटरनेट का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क है जिसकी खोज 1950 ईस्वी में बीट कर्फ के द्वारा की गई बीट कर्फ को इंटरनेट का पिता भी कहा जाता है | इंटरनेट दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को आपस में जोड़कर बनाया गया एक समूह होता है | इंटरनेट पर सभी डाटा को प्रोटोकॉल के द्वारा नियंत्रित किया जाता है | History of Internet (इंटरनेट का इतिहास) 1969 ईस्वी में Los Angeles में University of California and University of Utah ARPANET (Advance Project Research Project Network)   की खोज की | इसका मुख्य उद्देश्य था अमेरिकी विश्वविद्यालयों तथा  मंत्रालय के कंप्यूटरों को आपस में जोड़ना यह दुनिया का पहला पैकेट स्विचिंग नेटवर्क था | कुछ समय बाद इसे नेशनल साइंस फाउंडेशन ने उच्च क्षमता वाला नेटवर्क बनाया जिसका नाम NSFnet रखा गया  NSFnet  सिर्फ शैक्षिक अनुसंधान की अनुमति देता था आगे चलकर  ARPANET  तथा  NSFnet  से मिलकर इंटरनेट बना | Internet Connecting Protocol (इंटरनेट कनेक्टिंग प्रोटोकॉल) प्रोटोकॉल नियमों का एक सेट होता है जो दो या दो से अधिक सिस्टम के बीच संचार को सही तरी...

Cyber Security-साइबर-सुरक्षा-क्या है? उसके महत्त्व एवं प्रकार

साइबर सुरक्षा का मतलब साइबर हमलो को रोकना तथा उसके प्रभाव को कम करना होता है। कंप्यूटर सिस्टम तथा इलेक्ट्रॉनिक डाटा को सुरक्षित रखने का कार्य करता है| आज के डिजिटल युग में इंटरनेट तकनीकी का प्रयोग बढ़ने के साथ-साथ साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं साइबर सुरक्षा का मुख्य कार्य साइबर हमलों से बचाना होता है। साइबर सुरक्षा का महत्व सरकारी स्तर पर डाटा व्यक्तिगत और व्यावसायिक कार्य से जुड़े सभी प्रकार के डाटा को सुरक्षित रखना अत्यंत महत्वपूर्णहैं। इन सभी डाटा को गोपनीय रखने के लिए साइबर सुरक्षा का प्रयोग करते हैं साइबर अपराधी हमारे किसी भी डाटा को चुरा सकते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं आज के डिजिटल जमाने में सभी लोग अपनी संवेदनशील जानकारी इंटरनेट पर शेयर करते हैं इसका हमारे जीवन में बहुत महत्व है। साइबर सुरक्षा के प्रकार साइबर सुरक्षा विभिन्न प्रकार के होते हैं जो अलग-अलग साइबर खतरों से बचने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। 1. नेटवर्क सुरक्षा (Network security)- इसमें सभी प्रकार के नेटवर्क को सुरक्षित रखने वायरस तथा अन्य खतरों से बचने के लिए किया जाता है नेटवर्क मॉनिटरिंग टूल्स फायरवॉ...

Generative AI - जनरेटिव AI क्या है? | व इसके प्रकार

जेनरेटिव एआई  एक प्रकार की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो नए-नए डाटा को वीडियो को ध्वनि अन्य चीजों को उत्पन्न कर सकती है यह मानव जैसी रचनात्मक चीजों को बनाकर उसे दिखाने में सक्षम है इसकी वजह से विभिन्न उद्योगों में क्रांति आ रही है |  जेनरेटिव एआई कैसे काम करता है इस तकनीकी का आधार डीप लर्निंग एंड न्यूरल नेटवर्क्स होता है यह बड़े पैमाने के आधार पर डाटा का गहन अध्ययन करके नए आउटपुट उत्पन्न करता है जेनरेटिव आई के प्रमुख दो रूप होते हैं | 1 जेनरेटिव एडवर्स ए रियल नेटवर्क 2 ट्रांसफार्मर आधारित मॉडल जेनरेटिव एआई के फायदे इसके कई फायदे होते हैं जो निम्न है 1.रचनात्मकता जेनरेटिव एआई की मदद से हम किसी चीज को बनाने, सुधरने या नए तरीके से होने की क्षमता को दर्शाते हैं जैसे चित्र, वीडियो,ऑडियो आदि चीजों को हम बना सकते हैं |  2.कलाकृति इसका मतलब कला का काम या कलात्मक रचना जेनरेटिव  एआई  की मदद से हम ग्राफिक डिजाइनर या चित्र आदि सभी चीजों को बना सकते हैं |  3.कोडिंग जेनरेटिव  एआई के माध्यम से हम डेवलपर्स या हम लोग किसी भी चीज का कोडिंग कर सकते हैं अ...