लिब्रे ऑफिस के बारे में जानना क्यों जरूरी है लाइब्रेरी ऑफिस को सरकार ने ट्रिपल सी कोर्स सिलेबस में क्यों शामिल किया है, लाइब्रेरी ऑफिस में माइक्रोसॉफ्ट से क्या अलग है, इन सभी के बारे में हम अच्छे से जानेंगे इस पोस्ट में आपको बता दें कि अगर आप ट्रिपल सी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जो एक सरकारी कोर्स होता है तो आपको लिब्रे ऑफिस का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है |
लिब्रे ऑफिस क्या है
यह बिल्कुल माइक्रोसॉफ्ट की तरह एक ऑफिस सुइट है | लेकिन यह बिल्कुल ही फ्री है जो ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत आता है | इसकी ऑफिशल www.libreoffice.org है | यहां से आप लाइब्रेरी ऑफिस को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पीसी में इंस्टॉल कर सकते हैं लिब्रे ऑफिस सभी प्रकार के ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है | जैसे माइक्रोसॉफ्ट लाइनेक्स, एप्पल मैक इत्यादि | इसमें माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह राइटर, एक्सेल की तरह काल्क, पावर पॉइंट की तरह इंप्रेस, एक्सेस की तरह डेटाबेस और ड्राइंग बनाने के लिए ड्रॉ के साथ लिब्रे ऑफिस में मैथ प्रोग्राम भी शामिल होते हैं | जो इसे सबसे अलग बनाते हैं |
लिब्रे ऑफिस का इतिहास
इसे द डॉक्यूमेंट फाउंडेशन द्वारा पहली बार 25 जनवरी 2011 को लांच किया गया जिसकी प्रोग्रामिंग सी प्लस प्लस जावा और पाइथन प्रोग्रामिंग भाषा में की गई |
लिब्रे ऑफिस के कॉम्पोनेंट
- Libreoffice writer
- Libreoffice Calc
- Libreoffice impress
- Libreoffice base
- Libreoffice draw
- Libreoffice math
लिब्रे ऑफिस राइटर क्या है
यह माइक्रोसॉफ्ट की तरह होता है इसमें एमएस वर्ड को राईटर के नाम से जाना जाता है यह एक वर्ड प्रोसेसिंग शब्द संसाधक है | जिसके अंतर्गत आप किसी भी डॉक्यूमेंट को एडिट फॉर्मेटिंग प्रिंटिंग इत्यादि कर सकते हैं | इसमें आपको वह सभी ऑप्शन मौजूद मिले मिल जाएंगे जो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में होते हैं |
Writer का फाइल एक्सटेंशन .odt होता है आपको एमएस वर्ड में जो आप्शन रिबन बार पर दिखते हैं वह सभी राइटर में मेनू के अंदर दिखेंगे साथ ही आपको टूलबार भी दिखाई देगा |
इससे ट्रिपल सी के परीक्षा में सबसे अधिक प्रश्न आते हैं जो किस तरह कि से पूछे जाते हैं सब कुछ हमने नीचे वीडियो में बता दिया है आप एक बार वीडियो को अच्छी तरह देख ले ताकि आपको यह पता चल जाए कि लिब्रे ऑफिस राइटर से प्रश्न कैसे पूछे जाते है |
लिब्र ऑफिस काल्क क्या है?
यह एक स्प्रीड़शीट सॉफ्टवेर प्रोग्राम है जो बिल्कुल माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल कि तरह दीखता है इसके अंतर्गत आप गणना, ग्राफ चार्ट इत्यादि कर सकते है | यह एक मुफ्त और ओपन सोर्स आफ़िस सुईट का भाग है
यह दिखने में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल से अलग होता है इसमें सभी आप्शन मेनू बार और टूल बार में पाए जाते है | काल्क में डिफाल्ट रूप से एक शीट पाई जाती है | उसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से इन्सर्ट करा सकते है | काल्क का Extension Name .ods होता है
काल्क कि विशेषताए:
- विभिन्न प्रकार के फार्मूला और फंक्शन
- पियो टेबल
- चार्ट
- आयात और निर्यात
- डेटाबेस कनेक्टिविटी
अत्यधिक जानकरी के लिए निचे दी गयी विडियो को जरुर देखे
लिब्र ऑफिस इम्प्रेस क्या है?
लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस, लिब्रे ऑफिस सुईट का एक हिस्सा है | जैसे माइक्रोसॉफ्ट में पॉवरपॉइंट होता है ठीक उसी तरह लिब्रे ऑफिस में इम्प्रेस होता जिसका प्रयोग प्रजेंटेसन बनाने में किया जाता है | इम्प्रेस का Extension Name .odp होता है
यह भी बिल्कुल निशुल्क और ओपन सोर्स सॉफ्टवेर है जिसको कोई भी यूजर आसानी से प्रयोग कर सकता है | इसमें भी आप स्लाइड बना सकते है |
लिब्रे ऑफिस के बारे में आपके एक्साम के अनुसार हमने निचे विडियो मे बता दिया आपलोग एक विडियो को जरुर देखे
👉👉👉👉सीसीसी परीक्षा के लिए इंटरनेट कि कम्पलीट जानकारी
👉👉👉👉 सीसीसी परीक्षा के लिए बार-बार पूछे जाने वाले 100 प्रश्न उत्तर
Comments
Post a Comment