Ms Word A to Z Shortcut Key
- Ctrl + A = एमएस वर्ड में सभी पेज को एक साथ सेलेक्ट करने के लिए इसका प्रयोग करते है
- Ctrl + B = पेज पर लिखे गए टैक्स में सेलेक्ट किए हुए टैक्स को बोल्ड करने के लिए प्रयोग करते हैं
- Ctrl + C = पेज पर लिखे गए टैक्स में सेलेक्ट किए हुए टैक्स को कॉपी करने के लिए प्रयोग करते हैं
- Ctrl + D = एमएस वर्ड में फोंट स्टाइल की सेटिंग डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए प्रयोग करते हैं
- Ctrl + E = पेज पर लिखे गए टैक्स में सेलेक्ट किए गए टैक्स को पेज के सेंटर में करने के लिए प्रयोग करते हैं
- Ctrl + F = तेज पर लिखे गए टैक्स में किसी शब्द या अल्फाबेट को खोजने के लिए प्रयोग करते हैं
- Ctrl + G = एमएस वर्ड में किसी भी पेज या लाइन नंबर या किसी पैराग्राफ पर डायरेक्ट जाने के लिए इसका प्रयोग करते हैं
- Ctrl + H = पेज पर लिखे गए टैक्स में किसी अल्फाबेट शब्द के स्थान पर किसी दूसरे अल्फाबेट या शब्द को रिप्लेस करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं
- Ctrl + I = पेज पर लिखे गए टेक्स्ट में किसी भी अल्फाबेट या शब्द को जो सिलेक्ट रहता है उसे तिरछा करने के लिए प्रयोग करते हैं
- Ctrl + J = पेज पर लिखे गए टैक्स को जस्टिफाई करते हैं जिससे वह दोनों तरफ से एक बराबर लाइन हो जाती है
- Ctrl + K = पेज पर लिखे गए टैक्स में किसी भी अल्फाबेट या इमेज या लाइन वर्ल्ड में किसी दूसरी फाइल का लिंक लगाने के लिए प्रयोग करते हैं
- Ctrl + L = पेज पर लिफ्ट से राइट की तरफ लिखते हैं तथा लिखे हुए टैक्स को लेफ्ट एलाइन में भी करते हैं
- Ctrl + M = पेज पर सभी पैराग्राफ का इंडेंट को बढ़ाते हैं
- Ctrl + N = एमएस वर्ड में नया डॉक्यूमेंट लेने के लिए इसका प्रयोग करते हैं
- Ctrl + O = एमएस वर्ड में पहले से से की गई किसी भी फाइल को ओपन करने के लिए इसका प्रयोग करते है
- Ctrl + P = एमएस वर्ड में तैयार किए गए किसी भी डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं
- Ctrl + Q = एमएस वर्ड में पेज पर की गई फॉर्मेटिंग को रिमूव करने के लिए करते हैं जो टैक्स में जितनी भी हमने फॉर्मेटिंग किया है उसको रिमूव करते हैं
- Ctrl + R = पेज पर राइट से लेफ्ट की तरफ लिखते हैं पहले से लिखे गए टेक्स्ट को सेलेक्ट करके राइट लोगों भी कर सकते हैं
- Ctrl + S = एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट जो हम तैयार करते हैं उसे सेव करने के लिए प्रयोग करते हैं
- Ctrl + T = हैंगिंग इंडेंट को सेट करते हैं
- Ctrl + U = पेज पर लिखे गए टैक्स को जोश टैक्स सिलेक्ट रहता है उसे अंडरलाइन करते हैं
- Ctrl + V = कटिया कॉपी किए गए टैक्स या इमेज को पेस्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं
- Ctrl + W = डॉक्यूमेंट को क्लोज करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं
- Ctrl + X = पेज पर किसी भी टैक्स इमेज को कट करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं जिससे वह वहां से हट जाता है
- Ctrl + Y = रेडो करते हैं जिससे हम एक-एक स्टेप आगे आते हैं
- Ctrl + Z = अंडो करते हैं जिससे हम एक-एक स्टेप पीछे जाते हैं
Comments
Post a Comment