Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Blockchain Technology and its applications PDF

Blockchain Technology-ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है ?

ब्लॉकचेन एक डिजिटल लेजर तकनीक है, जो डाटा को सुरक्षित रखने, स्टोर करने और ट्रांसफर करने की सुविधा देती है| इस तकनीकी का प्रयोग क्रिप्टोकरेंसी में उपयोग होता है| ब्लॉकचेन में लेन-देन को सुरक्षित रखने तथा किसी भी चीज का रिकॉर्ड रख सकते हैं | ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में किसी भी फाइल का रिकॉर्ड या वीडियो रखा गया है, तो उसे कोई भी हैक नहीं कर सकता है इसमें रखी गई किसी भी फाइल को बदला या मिटाया नहीं जा सकता है | ब्लॉकचेन कैसे काम करता है - यह एक विकेंद्रीकृत और सार्वजनिक डिजिटल खता वही है इसमें प्रत्येक ब्लॉक का डाटा इकट्ठा किया जाता है ब्लॉकचेन में यदि यदि कोई नया लेन देन करना होता है तो उसे भी ब्लॉक से जोड़ा जाता है इसके मुख्य तीन जानकारी निम्न है जो इस प्रकार से है | 1. डेटा - इसमें ट्रांजैक्शन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को रखा जाता है | 2. हैश - यह एक प्रकार का कोड होता है जो ब्लॉक की पहचान करता है | 3. पिछले ब्लॉक का हैंश - यह सभी ब्लॉक को एक दूसरे से जोड़ता है और सभी डाटा फाइल के रिकॉर्ड को सुरक्षित रखता है इसमें सभी प्रकार के डेटाबेस को कंप्यूटर के द्वारा चेक किया जाता है | उसकी ...