लिब्रे ऑफिस के बारे में जानना क्यों जरूरी है लाइब्रेरी ऑफिस को सरकार ने ट्रिपल सी कोर्स सिलेबस में क्यों शामिल किया है, लाइब्रेरी ऑफिस में माइक्रोसॉफ्ट से क्या अलग है, इन सभी के बारे में हम अच्छे से जानेंगे इस पोस्ट में आपको बता दें कि अगर आप ट्रिपल सी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जो एक सरकारी कोर्स होता है तो आपको लिब्रे ऑफिस का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है | लिब्रे ऑफिस क्या है यह बिल्कुल माइक्रोसॉफ्ट की तरह एक ऑफिस सुइट है | लेकिन यह बिल्कुल ही फ्री है जो ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत आता है | इसकी ऑफिशल www.libreoffice.org है | यहां से आप लाइब्रेरी ऑफिस को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पीसी में इंस्टॉल कर सकते हैं लिब्रे ऑफिस सभी प्रकार के ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है | जैसे माइक्रोसॉफ्ट लाइनेक्स, एप्पल मैक इत्यादि | इसमें माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह राइटर, एक्सेल की तरह काल्क, पावर पॉइंट की तरह इंप्रेस, एक्सेस की तरह डेटाबेस और ड्राइंग बनाने के लिए ड्रॉ के साथ लिब्रे ऑफिस में मैथ प्रोग्राम भी शामिल होते हैं | जो इसे सबसे अलग बनाते हैं...