नमस्कार दोस्तों आज मै आपके लिए लेके आया हूँ सीसीसी का Important Multiple Choice Question जो एग्जाम के लिए बहुत ही उपयोगी है | मुझे पूरा उम्मीद है आप दिए प्रश्नो को अच्छे से पढ़ते है आप सीसीसी एग्जाम को एक बार में पास कर पाएंगे यहाँ पर जितने भी प्रश्न आपको दिए गए है | सभी प्रश्न पिछले महीने में किसी न किसी के एग्जाम में कई बार पूछे गए 1. Bitcoin के फाउंडर है ? (a) Satoshi Nakamoto (b) Jock Maa (c) Mark Juckerberg (d) इनमे से कोई नहीं Right Answer:(a) Satoshi Nakamoto 2. इम्प्रेस फाइल का Extension होता है? (a) .odt (b) .ops (c) .odc (d) .odp Right Answer:(d) .odp 3. दो उपभोक्ताओं का आपस में व्यापर होता है? (a) C2C (b) C2B (c) B2B (d) इनमे से कोई नहीं Right Answer:(a) C2C 4. IPV4 कितने बिट का होता है? (a) 32 (b) 64 (c) 128 (d) 8 Right Answer:(a) 32 5. चीन में प्रयोग होने वाले वेब ब्राउज़र का नाम है? (a) Google (b) Chrome (c) Mozila (d) Baidu Right Answer:(d) Baidu 6. भारत में सबसे पहले क्रेडिट कार्ड किस बैंक ने शुरू किया? (a) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (b) केनरा बैंक (c) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडि...